चित्तौड़गढ़ के कपासन में सूरज माली से मारपीट और उसके बाद तालाब में पानी लाने की मांग को लेकर चल रहे 12 दिनों के धरने ने अब बड़ा रूप ले लिया है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल धरना स्थल पर पहुंचे और प्रशासन को आधे घंटे का अल्टीमेटम दिया है। बेनीवाल ने चेतावनी दी है कि यदि सूरज माली के इलाज, सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांगें नहीं मानी गईं तो हजारों की संख्या में लोग चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय की ओर कूच करेंगे। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। जानें क्या हैं #RajasthanProtest #HanumanBeniwal #SurajMali #Chittorgarh #JusticeForSurajMali #FarmersProtest #PoliticalNews #IndiaProtest #Kapaasan