Chittorgarh school Van Blast: चित्तौड़गढ़ शहर के गांधी नगर इलाके में एक स्कूली वैन की घरेलू गैस टंकी में ब्लास्ट हो गया। गनीमत रही कि चलती वैन में आग लगते ही तीन स्कूली बच्चे को सुरक्षित उतार लिया। इसके बाद भभकी आग ने विक्राल रूप धारण कर लिया और जोरदार टंकी में ब्लास्ट हो गया। सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा कि आग से मामूली दो बच्चे के हाथ भी झुलसना बताया जा रहा हैं। बताया जा रहा कि तीनों बच्चे एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं और छुट्टी होने के बाद उन्हें स्कूली वैन से घर छोड़ने जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया। #chittorgarh #schoolvanblast #chittorgarhschoolvanblast #latestnews #viralvideo