Churu News: छोटी उम्र में बड़ा ज्ञान, संस्कारों की मिसाल बने लव्य और परीक्षित | Top News

  • 10:15
  • प्रकाशित: जुलाई 13, 2025

Churu News: चुरू जिले के दो बच्चे, लव्य और परीक्षित, महज 10 और 7 साल की उम्र में ही श्रीमद भगवत गीता, रामचरित मानस और अन्य धार्मिक ग्रंथों के श्लोकों को अर्थसहित कंठस्थ कर चुके हैं। उनके माता-पिता ने उन्हें संस्कृति और धर्म के महत्व को सिखाया है। ये बच्चे आज की पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत हैं, जो मोबाइल और स्क्रीन की दुनिया में खोए हुए हैं

संबंधित वीडियो