श्री विजयनगर में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत के बाद प्रदर्शन तेज हो गया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हुई है, जबकि पुलिस इसे बीमारी के कारण हुई मौत बता रही है। इस मामले में प्रियंका गांधी ने भी सवाल उठाए हैं और कानून व्यवस्था पर निंदा की है। आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई है और बड़ी संख्या में लोगों से जुड़ने की अपील की गई है। पुलिस कर्मियों पर एक्शन की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी है।