Shravan 2025: श्रावण माह की शुरुआत 11 जुलाई 2025 से हो चुकी है. इस पवित्र महीने में देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. इसी बीच राजस्थान में उदयपुर के बड़गांव स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर भी भक्ति के रंग में रंगा है. यह अनोखा मंदिर एक गुफा में बसा है. जहां भगवान शिव पातालेश्वर के रूप में विराजमान हैं. वहीं श्रावण माह में यहां भक्तों का तांता लगा रहता है.