Rajasthan School Closed: राजस्थान के कई जिलों में शीतलहर की वजह से 5वीं तक स्कूल बंद करने का ऐलान किया गया है. जबकि छठी कक्षा से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल का समय बदकर देर से शुरू करने का आदेश दिया जा रहा है. लेकिन कुछ जिलों में न ही स्कूल की छुट्टी की गई है और न ही स्कूल का समय बदला जा रहा है. ऐसे में छात्र जिला कलेक्टर से स्कूल बंद करने या समय में बदलाव करने की गुहार लगा रहे हैं. ऐसा मामला चूरू जिले से आया है, जहां छठी कक्षा की छात्रा ने डीएम से स्कूल बंद करने या समय में बदलाव करने की गुहार लगाई है. #RajasthanColdWave #AjmerNews #WinterUpdate2026 #chittorgarhnews #FreezingWinter #churu #viralvideo