Churu News: कुछ रिश्ते खून के नहीं, दिल के होते हैं। सरदार शहर में एक ऐसा ही रिश्ता देखने को मिला, जहां लक्ष्मी के पिता के निधन के बाद किन्नर कोमल बाई और मोनिका बाई ने उसकी देखभाल की और उसकी शादी की सभी रस्में एक पिता की तरह निभाईं।