Rajasthan Smuggler Arrested: जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने इस बार एक लाख रुपये के इनामी तस्कर बाड़मेर निवासी हनुमान उर्फ हडिय़ा उर्फ बालाजी को पकड़ा है. आरोपी तस्कर कोटपूतली में उसकी महिला मित्र के घर से दबोचा गया. उसके साथी जालोर निवासी जालाराम को भी जोधपुर आने के दौरान वोल्वो बस से पकड़ लिया गया. आरोपी हनुमान पर पुलिस मुख्यालय ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. वहीं तीन साल से वह फरार चल रहा था. #smuggler #rajasthannews #crimenews #jodhpur #jodhpurpolice #breakingnews #rajasthancrime