CID Officer बनकर पूछताछ के नाम पर दंपत्ति से ठगा सोना, फिर पत्थर थमा कर हुए फरार | Top News | Latest

Rajasthan News: ठगी की वारदात लगातार राजस्थान में बढ़ रही है. ठग अलग-अलग पैतरों से लोगों को झांसा देकर ठगी कर रहे हैं. कोई निवेश के नाम पर ठगी करता है तो कोई पुलिस अधिकारी बनकर. अब ताजा मामला आया है जिसमें बदमाश CID अधिकारी बनकर एक दंपत्ति को दिनदहाड़े ठग कर चले गए. यह मामला झालावाड़ शहर में देखने को मिला जब झालावाड़ शहर के झालरापाटन रोड से एक दंपति को ठग कर दो बदमाश फरार हो गए.

संबंधित वीडियो