Deedwana: डीडवाना जिला मुख्यालय पर सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. शहर की गलियों और मोहल्लों में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं, जिससे स्थानीय लोग भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. हालात इतने दयनीय हैं कि गंदगी से भरी नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे आमजन के साथ-साथ मंदिर-मस्जिद जाने वाले श्रद्धालु और स्कूली बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं. #DeedwanaCrisis #CleanlinessIssue #WasteManagement #PublicHealthMatters #UrbanDecay #CleanIndiaMission #DeedwanaNeedsAttention #SwachhBharat #DirtyStreets #HealthConcerns