CM Bhajan Lal Action: राजस्थान पुलिस के 9 इंस्पेक्टरों पर सरकार के आदेश के अनुसार गाज गिरी है. इसके तहत राजस्थान सरकार ने गृह विभाग के 9 पुलिस निरीक्षकों (Police Inspector) को अनिवार्य सेवानिवृत्ति (Compulsory Retirement) देकर राज्य सेवा से बाहर करने का फैसला किया है. अधिकारियों ने बुधवार (6 अगस्त) को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सेवा के अधिकारियों के खिलाफ विचाराधीन 37 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए यह कार्रवाई की है.