राजस्थान (Rajasthan) में भाजपा सरकार (BJP Government) के मंत्रिमंडल (Cabinet) फेरबदल और विस्तार की चर्चा तेज हो गई है. प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल राठौर (State President Madanlal Rathore) और वरिष्ठ मंत्री जोगाराम पटेल (Senior Minister Jogaram Patel) के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली में हैं, जहां मंत्रिमंडल के विस्तार और ब्यूरोक्रेसी में बदलाव पर चर्चा हो रही है. माना जा रहा है कि कुछ नॉन-परफॉर्मिंग मंत्रियों को रिप्लेस किया जा सकता है और नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं. इस फेरबदल का मुख्य कारण दिल्ली से मिले दिशा-निर्देशों और मुख्यमंत्री की रिपोर्ट कार्ड पर आधारित फैसले हैं. आगामी विधानसभा सत्र से पहले यह बदलाव संभव है, और इसके बाद वरिष्ठ नेताओं से सलाह-मशविरा कर नामों पर सहमति बन सकती है.