CM Bhajanlal Ajmer Visit : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज केकड़ी में विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने कहा, "PM मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में सामाजिक सरोकारों को मजबूती मिल रही है।" मुख्यमंत्री ने स्वच्छता, सिंचाई और कृषि क्षेत्र में राज्य की प्रगति को रेखांकित किया। उन्होंने यह भी कहा कि बीसलपुर डैम अब पूरा भर चुका है, जिससे किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है. #BhajanLalSharma #AjmerVisit #RajasthanDevelopment #PMModi #BJP #InfrastructureDevelopment #AgricultureGrowth #Ajmer #CMBhajanlal #Kekri #RajasthanNews #Bhilwara #VikasYatra