राजस्थान में अंता उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सिविल लाइंस आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक के लिए पहुंचे हैं। यह बैठक अंता उपचुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवार चयन और रणनीति पर केंद्रित है। कांग्रेस ने जहां प्रमोद जैन भाया को मैदान में उतारा है, वहीं नरेश मीना ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है।