Rajasthan Top News: कैसे लौटेगा Shekhawati की ऐतिहासिक हवेलियों का वैभव? विशेषज्ञों ने दिए ये सुझाव

  • 21:09
  • प्रकाशित: दिसम्बर 27, 2025

Rajasthan Top News: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने शेखावाटी की ऐतिहासिक हवेलियों के संरक्षण के लिए व्यापक मास्टर प्लान तैयार किया है.... बजट में छह सौ से अधिक हवेलियों के सौंदर्य और वैभव को लौटाने की दिशा में काम शुरू हो चुका है.... सरकार का दावा है कि यह पहल केवल इमारतों को संवारने तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि शेखावाटी की सांस्कृतिक पहचान और ऐतिहासिक विरासत को फिर से जीवंत करेगी...और सरकार के साथ साथ NDTV की भी कोशिश है कि शेखावाटी ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की दस हजार से अधिक प्राचीन हवेलियां फिर से संवर सकें...अपने मूल स्वरूप में लौट सकें... इसी उद्देश्य से NDTV ने राजस्थान के अलग अलग हिस्सों से आए हवेली मालिकों, होटल संचालकों और विरासत संरक्षण से जुड़े विशेषज्ञों के साथ राउंडटेबल बातचीत की.... #shekhawati #hawelian #breakingnews #rajasthannews #rajasthanhindinews #ndtvrajasthan #rajasthan

संबंधित वीडियो