Rajsamand: एक अधूरी प्रेम कहानी की जीवित गवाही, रूठी रानी महल की क्या है कहानी? Rajasthan News

  • 8:40
  • प्रकाशित: दिसम्बर 27, 2025

अब आपको ले चलते हैं उस पहाड़ी पर… जहां खामोशी बोलती है…और दीवारें आज भी एक नाराज़ रानी की पीड़ा समेटे हुए हैं...राजसमंद की जयसमंद झील के किनारे,...एक ऐसा महल खड़ा है...जिसे प्रेम नहीं, विरह ने बसाया...इसे कहते हैं रूठी रानी का महल…...या फिर कोप भवन...कहते हैं मारवाड़ के प्रतापी राजा मालदेव से नाराज़ होकर....रानी उमादे ने दरबार नहीं,....तन्हाई को चुना....महल की इन ऊँची दीवारों के बीच....उन्होंने अपना पूरा जीवन गुज़ार दिया...आज भी जब हवा इन गलियारों से गुज़रती है,...तो ऐसा लगता है मानो....रानी का मौन प्रश्न अब भी तैर रहा हो—....क्या सत्ता प्रेम से बड़ी थी?....क्या ये महल सिर्फ पत्थरों की इमारत है....या फिर एक अधूरी प्रेम कहानी की जीवित गवाही...देखिए इतिहास, विरह और रहस्य से जुड़ी...रूठी रानी महल की ये विशेष रिपोर्ट… #rajsamand #RuthiRaniKaMahal #RaniUmade #rajasthanhistory #Mewar #RaoMaldeo #historicalplaces #rajasthantourism #mystery #travelindia #rajsamandlake

संबंधित वीडियो