Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा ने पिछले बजट (साल 2024-25 बजट) की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों को काम पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग किसी भी स्तर पर बजट घोषणाओं की क्रियान्विति में देरी ना करें. उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं को धरातल पर पूर्ण पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित किया जाए. #RajasthanNews #BudgetReview #BhajanlalSharma #BudgetImplementation #TransparencyInAction #RajasthanGovernment #BudgetAnnouncements #DevelopmentProject