Congress Protest: कोटा ग्रामीण में कांग्रेस का प्रदर्शन, पिपलदा विधायक चेतन पटेल के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पर हंगामा। क्षेत्र के स्कूलों में भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने गेट तोड़कर कार्यालय में प्रवेश किया और एसडीएम को मौके पर बुलाने की मांग की। विधायक ने आरोप लगाया कि स्कूलों की मरम्मत के लिए आए दो करोड़ रुपये में भ्रष्टाचार हुआ है। प्रदर्शन समाप्त होने से पहले एसडीएम को मौके पर आना पड़ा और मांग पत्र स्वीकार करना पड़ा।