Samvidhan Bachao Rally: रामलीला मैदान में कल संविधान बचाओ महारैली का आयोजन होगा। जिसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कल जयपुर आएंगे। रामलीला मैदान में होने वाली ‘संविधान बचाओ रैली’ को खड़गे को संबोधित करेंगे। यह रैली कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर आयोजित की जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए जनता को जागरूक करना है। #samvidhanbachaorally #congress #jaipurnews #politicsnews #breakingnews #mallikarjunkharge