नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली अजमेर पहुंचे, जहां उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया। पत्रकारों से बात करते हुए जूली ने अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की कुशासन और पिछली कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद करने की नीतियों से जनता परेशान है, इसलिए आगामी उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होंगे। जानिए अंता की सियासी हलचल और टीकाराम जूली के बयान की पूरी जानकारी।