Lok Sabha Election 2024: प्रदेश में हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर बीजेपी (BJP) प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (State President CP Joshi) ने पूर्व की गहलोत सरकार (Gehlot government) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह के हालात पुरानी सरकार ने छोड़ा है. उन हालात को बदलने के लिए सरकार ने एमओयू साइन किया है. एमओयू से आने वाले दो सालों में राजस्थान (Rajasthan) को कहीं से बिजली खरीदने की जरुरत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अघोषित बिजली कटौती का जल्द ही समाधान किया जाएगा. चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिला मुख्यालय के आसपास के इलाके से भारी मात्रा में जल दोहन कर कारखानों को सप्लाई के मामले में कहा कि जनता के पीने के पानी का इंतजाम पहले होनी चाहिए.