Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ में पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसपी बी आदित्य के निर्देशन में महाराष्ट्र पुलिस और एनसीबी गुजरात के सहयोग से यह कार्रवाई की गई. जिसमें पुलिस ने नशीली दवाओं की फैक्ट्री लगाने के उपकरण जब्त किए हैं, जिन्हें अलग-अलग जगहों पर जमीन में गड्ढे खोदकर छिपाया गया था. इसके लिए 6 थानों की पुलिस दिनभर सक्रिय रही. इस मामले में हथुनिया निवासी आरोपी तस्कर सिद्दीक मेव को गिरफ्तार किया गया. #PratapgarhNews #DrugTrafficking #NarcoticsBust #PoliceAction #LawEnforcement #CrimeNews #RajasthanNews #DrugWar