Crime in Rajasthan: Rape, Kidnapping, Dowry Murder और Cyber Fraud... कौन से नंबर पर राजस्थान? | NCRB

  • 7:40
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2025

 

Rajasthan Crime: NCRB रिपोर्ट में एक चौंकाने वाला ख़ुलासा हुआ है, दुष्कर्म के मामले में राजस्थान देश में सबसे टॉप पर आया है. पूरे देश में सबसे ज़्यादा महिलाओं की अस्मत राजस्थान में लूटी गई है. NCRB रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में 5 हज़ार 193 दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं, तो वहीं कांग्रेस ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं उधर महिलाओं ने इंसाफ़ की मांग की है. पधारो म्हारे देश, राजस्थान अपनी कला संस्कृति के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है. राजस्थान के किले और ऐतिहासिक इमारत के दीदार करने के लिए पूरे विश्व से लोग राजस्थान घूमने आते हैं . लेकिन अब राजस्थान के दामन में दाग़ लगा है. हाल ही में NCRB रिपोर्ट में दुष्कर्म के मामलों में राजस्थान देश में नम्बर वन आया है. यानी सबसे ज़्यादा दुष्कर्म महिलाओं के ख़िलाफ़ राजस्थान में हुए हैं ,रिपोर्ट के अनुसार 2023 में 5193 दुष्कर्म के मामले दर्ज किए .

संबंधित वीडियो