राजस्थान में साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, पिछले साढ़े तीन साल में करीब 350 करोड़ रुपये की ठगी के मामले सामने आए हैं। ठगी के शिकार होने वालों में सिर्फ कम पढ़े-लिखे ही नहीं, बल्कि हाई-प्रोफाइल और वेल-एजुकेटेड लोग भी शामिल हैं। जयपुर में एक कंपनी के डेप्युटी मैनेजर से 81 लाख रुपये ठग लिए गए, वहीं बांसवाड़ा में एक सरपंच को क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 38 लाख का चूना लगा। इस गंभीर समस्या पर हम विशेषज्ञों से जानेंगे कि आखिर क्यों और कैसे लोग इन ठगों का शिकार बन जाते हैं, और इससे बचने के लिए हमें क्या करना चाहिए। पुलिस की तैयारियों और आम जनता की जागरूकता पर भी उठे सवाल।