Cyber Slavery: राजस्थान पुलिस ने साइबर स्लेवरी के खतरनाक ट्रेंड को लेकर लोगों को चेतावनी दी है। पुलिस के अनुसार, तकनीकी रूप से दक्ष और पढ़े-लिखे युवाओं को विदेश में आकर्षक नौकरियों का लालच देकर दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों जैसे लाओस, म्यांमार और कंबोडिया में फंसाया जा रहा है। वहां उन्हें बंधक बनाकर साइबर अपराध करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। यह संगठित गिरोह इन देशों में सक्रिय हैं और युवाओं को अपने जाल में फंसा रहे हैं।