Rajasthan News: राजस्थान के इंडस्ट्रियल शहर भिवाड़ी की साइबर पुलिस ने 122 करोड़ रुपये से ज्यादा की साइबर ठगी में शामिल एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने यूपी के बागपत निवासी मुख्य आरोपी अंकित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, जो विभिन्न व्यक्तियों और फर्मों के बैंक खाते कमीशन पर साइबर ठगों को बेचता था. ये खाते ही ठगी की रकम को इधर-उधर करने का 'म्यूल अकाउंट' नेटवर्क बनाते हैं, जिसने देश भर में लोगों को करोड़ों का चूना लगाया है.साइबर ठगों को 'बैंक अकाउंट' सप्लाई करता था पुलिस ने किया 122 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा #cibercrimen #cyberthugs #police #crimenews #latestnews #rajasthan