बालोतरा (Balotra) में सीसीटीवी (CCTV) में साफ देखा जा सकता है कि युवक को चाकू घोंपकर हत्या की गई. पीड़ित के परिजनों और स्थानीय समाज के लोग इस घटना के बाद धरने पर बैठ गए हैं, क्योंकि 40 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. गुस्साए लोग धरने के साथ-साथ बालोतरा बंद का आह्वान भी कर रहे हैं. पुलिस ने घटना के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमें गठित की हैं, लेकिन आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस की प्राथमिकता आरोपी की गिरफ्तारी है ताकि बालोतरा में बढ़ रहे तनाव को नियंत्रित किया जा सके.