Dausa Accident:दौसा जिले के सैंथल थाना क्षेत्र के बापी में बुधवार भोर में करीब 4:00 बजे पिकअप गाड़ी खड़े ट्रेलर में घुस गई. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 7 बच्चे और 3 महिलाओं की मौत हो गई. शवों को दौसा जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है. करीब 9 लोग घायल हो गए हैं. घायलों की हालत गंभीर है. उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है. सभी यूपी के रहने वाले थे. सालासर बालाजी से दर्शन करके लौट रहे थे.