Bulldozer Action in Dausa: दौसा में नाले की जमीन और बिना NOC दुकानों का निर्माण पर बुलडोजर कारवाई हुई है. लोगों के भारी विरोध के बीच नगरपालिका ने बुलडोजर से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है. इस बीच कई लोगों ने जमा होकर विरोध दर्ज कराया है. पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला समेत आमजन ने JCB के आगे आकर विरोध दर्ज कराया.