Dausa News : जिस जेल से मिली CM को धमकी, उसकी Security पर फिर उठे सवाल !

  • 5:49
  • प्रकाशित: अप्रैल 05, 2025

दौसा (Dausa) की हाई सिक्योरिटी जेल (High Security Prison) में फिर बड़ी लापरवाही. निरीक्षण और सुरक्षा निर्देशों के बावजूद जेल से फिर मिला मोबाइल फोन. इसी जेल से पहले मुख्यमंत्री (CM) को धमकी मिल चुकी है. सवाल ये है कि मोबाइल आखिर अंदर पहुँचा कैसे? पुलिस और जेल प्रशासन दोनों के लिए ये एक बड़ी चुनौती बन चुका है. और इस मामले में जाँच जारी है. 

संबंधित वीडियो