Dausa News: दौसा का सबसे बड़ा अस्पताल रामकरण जोशी हमेशा से विवादों में रहा है । ऐसे में इन दोनों फिर दौसा का जिला अस्पताल अपनी व्यवस्थाओं को लेकर सुर्खियों में है । चाहे पर्ची से दूध देने का मामला हो, हीट वेव में बंद एसी पंखे कूलर हो, गंदगी का आलम हो या फिर रिसेप्शन पर पर्ची काटने वाले ऑपरेटर का मामला हो हमेशा जिला अस्पताल अव्यवस्थाओं को लेकर सुर्खियों में बना रहता है । इस बार ये अस्पताल विधायक महोदय के निरीक्षण को लेकर चर्चा में है । क्या है ये पूरा मामला देखिए इस ground report में ।