Dausa News: आज विलुप्त होने के कगार पर है Bahurupiya Art | Rajasthan

Dausa News: कुछ समय पहले की बात करे तो एक समय था जब सर्कस के लोगों में अलग ही क्रेज था । अब सर्कस देखने को बहुत कम मिलते हैं । ऐसे में इस पेशे से जुड़े कलाकार लुप्त होते जा रहे हैं । ऐसी ही एक और कला है बहरूपिया कला जो आज के समय में लुप्त होने की कगार पर है । कभी विदेश तक में पहचान रखने वाली ये कला और इसके कलाकार आज अपने अस्तित्व लड़ाई लड़ रहे हैं । हमने प्रयास किया है उनके जीवन को तलाशने का । गुटगू करता हूँ तो बरसात भी आती है । हम्म । लेकिन ना कोई अपना है ना कोई मरा है ।

संबंधित वीडियो