Dausa: बदहाल व्यवस्था, चादर गायब, मटमैले तकिए, दौसा में बदहाल रैन बसेरा

  • 5:29
  • प्रकाशित: नवम्बर 17, 2025

सर्दी का सितम बढ़ने लगा है और बेघर लोगों के लिए रैन बसेरा ही एकमात्र सहारा होता है। सरकार इन रैन बसेरों में अच्छी व्यवस्थाओं का दावा करती है, लेकिन दौसा के बांदीकुई नगरपालिका परिसर में स्थित रैन बसेरे का रियलिटी चेक चौंकाने वाला है। हमारे संवाददाता देवेंद्र सिंह दलुका की खास रिपोर्ट में देखिए, कैसे यहां के बेड्स पर गद्दे तो हैं, लेकिन बेडशीट गायब हैं और मैट्रेस गंदे पड़े हैं। सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है और कर्मचारियों के पास भी संतोषजनक जवाब नहीं है। क्या प्रशासन इन बेघर लोगों की सुध लेगा? #RainBasera #Dausa #Homeless #WinterCrisis #Rajasthan #Bandikui #ShelterHome #CivicNegligence #PoorConditions #RealityCheck #GovernmentSchemes #PublicApathy #CleanlinessIssue

संबंधित वीडियो