दौसा (Dausa) के लवाण पंचायत में नौकरी कर रहे रामअवतार मीणा (Ramavatar Meena) पर्यावरण के संरक्षण (Environmental Protection) के लिए काम कर रहे हैं...रामअवतार मीणा को इस इलाके में ट्री मैन (Tree Man) के नाम से लोग बुलाते हैं. इस ट्री मैन ने करीब 30 हजार पौधे सरकारी भूमि लगाकर पर्यावरण और गोचर भूमि को बचाने का काम किया है.