राजस्थान के दौसा जिले में हुए बुधवार तड़के हुए गंभीर सड़क हादसे की जानकारी डॉ. कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को हुई तो वह जिला अस्पताल पहुंच गए. किरोड़ी गले में स्टेथोस्कोप (आला) लटकाकर वार्ड में भर्ती घायलों के पास पहुंचे. वहां किरोड़ी लाल मीणा ने खुद आला लगाकर घायलों का चेकअप करने लगे. पीड़ित परिवारों से भेंट कर उन्हें ढाढस बंधाया. उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी घायलों का समुचित, त्वरित और नि:शुल्क इलाज करें. प्रशासन को हर संभव सहायता के लिए सजग रहने को कहा.