Deeg Video Viral: डीग के साइबर ठगों का दावत करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. चौंकाने वाली बात तो यह है कि बदमाश पुलिस थाने में बेखौफ होकर दावत खाते नजर आ रहे हैं. वीडियो डीग जिले के जुरहरा थाने का बताया जा रहा है. ठगों ने इस वीडियो को शेयर भी किया, जिसमें बैकग्राउंड म्यूजिक चल रहा है- 'एक फोन पर हो जावे सारे काम'. बदमाश शकील के अलावा तौहीद, उमर और अपना रुतबा दिखाते नजर आ रहे हैं. तौहीद के खिलाफ कई थानों में मुकदमा दर्ज है. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप लगने लगे हैं. यूजर्स सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए पुलिस-अपराधी के सांठगांठ की बात कह रहे हैं. #Deeg #ViralVideo #RajasthanPolice #CyberThugs #JurharaThana #Corruption #CrimeNews #RajasthanNews #SocialMediaViral #PoliceCriminalNexus #BreakingNews #CyberCrime