Deoli-Unirara MLA Rajendra Gurjar: राजेंद्र गुर्जर ने 10 साल बाद BJP की झोली में डाली जीत | Latest

  • 4:45
  • प्रकाशित: नवम्बर 23, 2024

Deoli-Unirara MLA Rajendra Gurjar: देवली-उनियारा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर ने बड़ी जीत हासिल की है. थप्पड़कांड के बाद चर्चा में बागी उम्मीदवार नरेश मीणा (Naresh Meena) को 50 हजार से ज्यादा वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीणा को बगावत का नुकसान उठाना पड़ा और 27 हजार वोट मिले. वहीं, जीत के बाद राजेन्द्र गुर्जर (Rajendra Gurjar) बोले कि मेरा टिकिट भी जनता की बदौलत है, मेरी जीत भी जनता की बदौलत हुई है. उन्होंने कहा कि पहले भी मैने जनता की सेवा की है और आगे भी जनता का सेवक बनकर जनता की सेवा करता रहूंगा.

संबंधित वीडियो