Desert Festival 2024: मरु महोत्सव के दूसरे दिन क्या रहा खास?

  • 24:18
  • प्रकाशित: फ़रवरी 23, 2024
Desert Festival 2024: जैसलमेर (Jaisalmer) में मरु महोत्सव (Desert Festival) अपने दूसरे दिन भी चमक बिखेर रहा है. मरु महोत्सव के दूसरे दिन साक्षी मिश्रा (Sakshi Mishra) ने अपने सुरों से महफिल सजा दी. ऊंटों पर सवार रौबीले मरु श्रीएवं इस प्रतियोगिता के प्रतिभागी, मिस ऊंटों एवं ऊंट गाड़ों पर सवार पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित मिस मूमल एवं महेन्दा के प्रतियोगी और विभिन्न झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं. वहीं महिलाओं के मध्य पणिहारी मटका रेस (Panihari Matka Race) का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाएं अपने सिर पर इडाणि रखकर पानी से भरा मटका लेकर निर्धारित स्थल पर पहुंची.

संबंधित वीडियो