Dholpur Rain Alert: Heavy Rain के चलते Farmers के लिए खड़ी हो गई परेशानी | Rajasthan Top News

  • 6:24
  • प्रकाशित: अगस्त 03, 2025

Dholpur heavy rain farmers troubled: धौलपुर में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. शहरों से लेकर गांव तक बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. नदी, तालाब, झरने और जलाशय सभी लबालब भर चुके हैं. चंबल और पार्वती नदी के उफान ने जिले के सैकड़ों गांवों में तबाही मचा दी है. मकानों में पानी घुस चुका है, गलियां तालाब बन गई हैं और सीलन के कारण कई घर धराशायी हो गए हैं. इस आसमानी आफत का सबसे बड़ा असर अन्नदाता पर पड़ा है, खरीफ की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं. #dholpur #heavyrain #latestnews #viralvideo

संबंधित वीडियो