Didwana Murder Mystery: डीडवाना में जलती हुई कार में एक शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। मृतक की पहचान प्रभुराम के रूप में हुई थी। पुलिस ने बताया कि अवैध संबंधों के शक में प्रभुराम की हत्या की गई थी और शव को कार समेत जला दिया गया था। पुलिस ने तीन आरोपियों - मनु, भागीरथ राम और रूपेश मेहरा - को गिरफ्तार किया है।