Dobara Mahadev Temple: बूंदी जिले में स्थित डोबरा महादेव मंदिर एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जो घने जंगलों के बीच स्थित है। सावन के महीने में यहां शिव भक्तों की भारी भीड़ जमा होती है। अरावली पर्वतमाला के बीच बसे इस मंदिर में कई रोचक बातें हैं। बूंदी के मेले और त्यौहार इसकी संस्कृति का हिस्सा हैं, जिनमें चामुंडा और डोबरा का मेला प्रमुख है। यह मेला श्रावण मास में आयोजित होता है और हर साल हजारों लोगों को आकर्षित करता है।