अजमेर जिले (Ajmer District) में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जब तस्करों से जब्त मादक पदार्थ को पुलिसकर्मी ने ही चुराकर बेच दिया. मामला सामने आने के बाद सिपाही के खिलाफ मुकदमा चलाने की तैयारी हो गई है. इस प्रकरण में एसपी ने एक्शन लेते हुए डोडाचोर सिपाही को निलंबित भी कर दिया है. यह मामला अजमेर जिले के भिनाय थाने का है. सिपाही ने जब्त कंटेनर से 38 कट्टे चुरा लिए थे. इसकी कीमत करीब 80 लाख रुपए है, जिसे बेचकर खुद सिपाही दशरथ ने ही भारी मुनाफा कमा लिया. अब यह मामला एसपी बंदिता राणा के संज्ञान में आने के बाद सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है.