Dog Bites Cases: दौसा जिले के नांगल राजावतान क्षेत्र में पागल कुत्ते के हमले से दहशत का माहौल बन गया है। छारेड़ा मोड़, बारवाल ढाणी, चांदपुर मोड़ और महावर मोहल्ले में कुत्ते ने एक महिला सहित कुल 11 लोगों को काट लिया। हमले में एक महिला के मुंह, होंठ और नाक बुरी तरह जख्मी हो गए। #dogbitecases #dausa #latestnews #rajasthan #viralvideo