राजस्थान के अलवर(Alwar) में एक ऐसा रेस्क्यू सेंटर(Rescue Center) है, जहां न केवल जानवरों की देखभाल की जाती है, बल्कि यहां डॉग्स भी ब्लड डोनेट(Blood Donate) करते हैं। यह सेंटर जानवरों की सेहत के लिए एक महत्वपूर्ण काम कर रहा है और लोगों को जानवरों के प्रति जागरूक भी कर रहा है।