Rajasthan Weather Update: उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते उत्तर-पूर्वी राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी है. सुबह-शाम तेज ठंड और ग्रामीण इलाकों में पाले ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. जयपुर, सीकर, नागौर समेत कई जिलों में ठंडी हवाओं के कारण धूप भी बेअसर रही. मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा और न्यूनतम तापमान में 1–2 डिग्री की और गिरावट संभव है. #RajasthanWeatherUpdate #ColdWave #RajasthanNews #JaipurWeather #SikarNews #WeatherAlert #Winter2025 #NagaurNews #IMDRajasthan #FrostAlert #HindiNews #LatestWeatherNews #NorthIndiaCold