Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इन दिनों मौसम की दोहरी मार देखने को मिल रही है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम ने एकाएक करवट ले ली है, जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं, आज सुबह कड़ाके की ठंड के साथ कई जिलों में कोहरे की सफेद चादर छाई रही. #RajasthanWeather #WesternDisturbance #Rainfall #ColdWeather #FoggyMorning #WinterChill #WeatherUpdate #RajasthanNews #SeasonalChange #ColdAndRain