Rajasthan Drone Rain: राजस्थान में आज यानी मंगलवार (12 अगस्त) को देश का पहला ड्रोन बारिश कराया जाएगा. इसमें ड्रोन आधारित कृत्रिम बारिश (क्लाउड सीडिंग) प्रयोग होने जा रहा है. जयपुर जिले के रामगढ़ बांध क्षेत्र में दोपहर 2 बजे कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा इस ऐतिहासिक पहल की औपचारिक शुरुआत करेंगे. केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से इस परियोजना को मंजूरी मिल चुकी है.