Earthquake News: तिब्बत (Tibet) की धरती आज भयानक भूकंप (Tibet Earthquake) से दहल गई है. इस भूकंप में बड़ा नुकसान तिब्बत को उठाना पड़ा है. न्यूज एजेंसी एएफपी ने चीनी मीडिया शिन्हुआ के हवाले से बताया कि आज नेपाली सीमा के पास तिब्बत में 6.8 तीव्रता के भूकंप से धरती कांप गई. इस घटना में 32 लोगों की मौत हो गई है और 38 लोग घायल हो गए. आज सुबह भूकंप के झटके भारत तक महसूस किए गए हैं. बिहार, असम और पश्चिम बंगाल समेत देश के कई हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए.