Earthquake News: नेपाल की सीमा के पास तिब्बत (Tibet-Nepal border) में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सुबह 1 बजकर 5 मिनट 18 सेकेंड (UTC) पर 7.0 तीव्रता का यह भूकंप आया. इसका असर भारत में बिहार और असम तक देखा गया है. इन भूकंप के झटकों से पटना और असम भी हिल गया. हालांकि इस भूकंप का केंद्र नेपाल से 84 किमी उत्तर-पश्चिम में लोबुचे रहा. यह करीब 10 किमी की गहराई में दर्ज किया गया.