Exercise Tarang Shakti: शौर्य और शक्ति Air Forceका पहचान है-Rajnath Singh

  • 1:48
  • प्रकाशित: सितम्बर 12, 2024

Rajasthan News: जोधपुर एयरबेस स्टेशन (Jodhpur Airbase Station) पर चल रहे युद्धाभ्यास तरंगशक्ति का समापन 14 सितबर को होगा. इससे पहले वायुसेना स्टेशन (Air Force Station)पर 12 सितबर से डिफेंस एक्सपो शुरू हो रहा है, जिसमें स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस (Indigenous Fighter Aircraft Tejas), लड़ाकू हेलिकॉप्टर प्रचंड (Combat Helicopter Prachanda) व लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर ध्रुव (Light Combat Helicopter Dhruv) शामिल है. साथ ही डीआरडीओ (DRDO) द्वारा अन्य सैन्य सामग्रियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) तरंग युद्ध शक्ति अभ्यास का निरीक्षण करने के लिए जोधपुर पहोंचे हैं.

संबंधित वीडियो